साजन ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ईरान के पहलवान शियान हुसैन को ग्रीको रोमन वर्ग शैली के 77 किग्रा वर्ग में 3-0 से हराकर भारत को एशियाई जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक दिला दिया;

Update: 2018-07-18 04:01 GMT

नई दिल्ली। साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ईरान के पहलवान शियान हुसैन को ग्रीको रोमन वर्ग शैली के 77 किग्रा वर्ग में मंगलवार को 3-0 से हराकर भारत को एशियाई जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक दिला दिया। भारत को पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मिला।

केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में एशियाई जूनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन ग्रीको रोमन के पांच वजन वर्गों 55, 63, 77, 87 और 130 किग्रा वर्ग का फैसला हुआ जिसमें भारत ने चार वर्गों में पदक हासिल कर लिए।

साजन ने 77 किग्रा में स्वर्ण, विजय ने 55 किग्रा और आर्यन पंवार ने 130 किग्रा में रजत तथा सुनील ने 87 किग्रा में कांस्य जीता। हरियाणा के सोनीपत के साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीते। ईरानी पहलवान ने साजन को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन भारतीय पहलवान ने उन्हें 3-0 से काबू कर लिया।

55 किग्रा में विजय फाइनल में पहुंच कर हारे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विजय को ईरान के मोहम्मद नासेरपोर ने 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिन के अंतिम मुकाबले में आर्यन ने 130 किग्रा वर्ग में ईरान के अमीन मोहम्मदजमान मीरज़ाजेदा के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्हें 1-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

87 किग्रा में सुनील ने जापान के हिरोतो तोयोमूरा को एकतरफा अंदाज में 8-0 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। 63 किग्रा में मंजीत को रेपेचेज में किर्गिजिस्तान के एल्दियार सोतोरोव से हार का सामना करना पड़ा और वह कांस्य पदक राउंड में जाने से चूक गए।

Full View

Tags:    

Similar News