राजनिवास और केजरीवाल के बीच जंग जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच संबंध सामान्य कतई नहीं हैं

Update: 2017-06-04 00:08 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच संबंध सामान्य कतई नहीं हैं। केजरीवाल ने अब उपराज्यपाल से मुलाकात का समय जल्द न मिलने पर न सिर्फ उन्हें पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा है, यह पत्र मीडिया में सार्वजनिक भी कर दिया गया।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बुधवार को हमारी पूर्व निर्धारित मुलाकात विधानसभा का एक दिवसीय सत्र होने के कारण नहीं हो सकी इसके बाद मेरे कार्यालय ने अपने कार्यालय से दोबारा समय निर्धारण का प्रयास किया। शुक्रवार को बताया कि अभी आप अत्याधिक व्यस्त हैं और अगले सप्ताह मुलाकात संभव हो सकेगी।

      केजरीवाल ने कहा कि मैं सहमत हूं कि उपराज्यपाल के पास बहुत कुछ करने के लिए होगा लेकिन जैसे कि मैंने पूर्व में लिखे पत्र में भी कहा था कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच मुलाकातों का दौर प्राय होते रहना चाहिए। कम से कम एक सप्ताह में एक दिन मुलाकात, बैठक कर दिल्ली के विकास संबंधी मामलों पर चर्चा जरूरी है।

इसके बाद ही राजनिवास ने भी स्पष्टï किया कि उपराज्यपाल सदैव बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ मिलकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हैं।

     राजनिवास ने मुख्यमंत्री के इस पत्र के जवाब में कहा कि इस बुधवार चूंकि विधानसभा सत्र था इसलिए बैठक नहीं हो सकी गुरूवार को उपराज्यपाल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम थे और व्यस्तता के चलते बैठक संभव नहीं थी। शुक्रवार को खुद राजनिवास ने मुख्यमंत्री कार्यालय संपर्क किया और बुधवार को बैठक निर्धारित हो गई।

हालांकिइस पूरे मामले पर आप विधायक अल्का लांबा ने जरूर तंज कसा कि उपराज्यपाल के पास कपिल के लिए, भाजपा विधायकों से मिलने के लिए समय है यहां तक कि मुझे सोमवार का समय दिया है पर मुख्यमंत्री को इनकार क्यों?

Tags:    

Similar News