सीरिया के पूर्वी घाेउता में जारी हवाई हमलों के दौरान रूसी सेना ने 76 लोगों को बचाया
रूस की सेना ने सीरिया के पूर्वी घाेउता क्षेत्र में जारी हवाई हमलों के दौरान 76 लाेगों को इस क्षेत्र से बाहर निकलने में मदद की है
By : एजेंसी
Update: 2018-03-13 13:19 GMT
मॉस्को। रूस की सेना ने सीरिया के पूर्वी घाेउता क्षेत्र में जारी हवाई हमलों के दौरान 76 लाेगों को इस क्षेत्र से बाहर निकलने में मदद की है। इनमें 49 बच्चे भी शामिल है।
रूस की समाचार एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि सीरिया में सेना के एक अभिन्न रूप में काम कर रहे युद्धविराम निगरानी केंद्र ने कहा कि आतंकियों ने नागरिकों पर मानवीय गलियारे की तरफ बढ़ने पर हमला किया और पांच लोगों की मौत हो गई।
सीरियन आब्जर्वेटरी के अनुसार सेना ने पूर्वी घोउता में 18 फरवरी को ही कार्रवाई शुरु की थी आैर पिछले 21 दिनों से अब तक यहां 1099 लाेग मारे जा चुके हैं।