यूक्रेन के डोनबस क्षेत्र में मानवीय सहायता मुहैया करायेगा रूस
रूस के आपातकाल मंत्रालय ने यूक्रेन के संघर्ष प्रभावित क्षेत्र डोनबस में मानवीय सहायता मुहैया कराये जाने की गुरुवार को घोषणा की।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-12 11:58 GMT
मॉस्को । रूस के आपातकाल मंत्रालय ने यूक्रेन के संघर्ष प्रभावित क्षेत्र डोनबस में मानवीय सहायता मुहैया कराये जाने की गुरुवार को घोषणा की।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “आपातकाल मंत्रालय ने रोस्तोव क्षेत्र में बने डोंस्कोई बचाव केंद्र से एक वाहन काफिले को रवाना कर दिया है। डोनेट्स्क और लुहानस्क क्षेत्रों में 435 टन से अधिक बच्चों के भोजन सामग्री और दवाएं पहुंचाई जाएंगी।”
इससे पहले पांच दिसंबर को भेजी गयी मानवीय सहायता में 400 टन भोजन सामग्री मुहैया कराई गयी थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से भी रूस संघर्ष प्रभावित डोनबस क्षेत्र में मानवीय साहयता मुहैया करा रहा है। रूस ने अब तक 94 वाहन काफिलों के जरिये 84,000 टन भोजन सामग्री की सहायता की है।