रूस भारत को 2025 में पांच एस-400 मिसाइल प्रणाली सौंपेगा

रूस भारत को वर्ष 2025 पांच एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति कर देगा;

Update: 2019-11-26 17:30 GMT

माॅस्को। रूस भारत को वर्ष 2025 पांच एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति कर देगा । रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखीव ने आज यह जानकारी दी।

रूस और भारत ने 2018 में पांच अरब डॉलर की पांच एस-400 मिसाइल प्रणाली आपूर्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सब कुछ हमारी योजना के मुताबिक पूरा होगा। समझौते के महत्व को देखते हुए इसे पूरा होने में कई काम बाकी है और हमारी याेजना इस मिसाइल प्रणाली को 2025 के मध्य तक पूरी तरह आपूर्ति करने की है और पहली खेप की आपूर्ति सितंबर 2021 तक कर दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News