रूस का स्पूतनिक वी टीका परिवर्तित कोरोना में अधिक प्रभावी
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल दिमित्रिक ने सोमवार को कहा ब्रिटेन में पहचाने गए परिवर्तित स्ट्रेन कोरोना वायरस के लिए स्पूतनिक वी टीका अधिक प्रभावी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-22 03:03 GMT
मॉस्को। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल दिमित्रिक ने सोमवार को कहा ब्रिटेन में पहचाने गए परिवर्तित स्ट्रेन कोरोना वायरस के लिए स्पूतनिक वी टीका अधिक प्रभावी है।
श्री दिमित्रिक ने कहा, “ यह विश्लेषण गमलेया संस्थान के साथ हमारी चर्चाओं पर आधारित है। हमने देखा कि पिछले संशोधनों, जिसे एस-प्रोटीन कहा जाता है, वास्तव में प्रोटीन है जो कोरोना वायरस को रोकने में कारगर है, स्पूतनिक वी ने उसका अच्छी तरह और कुशलता से मुकाबला किया है।”
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक विश्लेषण से पुष्टि होती है कि स्पूतनिक वी टीका ब्रिटेन में पहचाने गए परिवर्तित कोरोना वायरस में अधिक प्रभावी होगा।