रूस :हमले की योजना बना रहे सात संदिग्ध हिरासत में
रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीट्सबर्ग में रेल यातायात प्रणाली और सार्वजनिक स्थानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-29 10:49 GMT
मॉस्को। रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीट्सबर्ग में रेल यातायात प्रणाली और सार्वजनिक स्थानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
संघीय सुरक्षा सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मामलों की विस्तृत जांच के मद्देनजर अभी आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गयी है। हालांकि, यह जानकारी दी गयी है कि हिरासत में लिये गये सभी आरोपी विदेशी नगरिक है ।
इससे पहले गत तीन अप्रैल को संदिग्ध हमलावरों ने सेंट्स पीट्सबर्ग में मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट किया था जिसमें 14 लोग मारे गये थे और 50 से अधिक लोग घायल हुये थे।