अफगान तालिबान की मदद करने से रूस ने किया इनकार 

 रूस ने अफगान तालिबान की मदद करने और उसे हथियारों की आपूर्ति करने के आरोपों को खारिज कर दिया है

Update: 2018-03-25 16:31 GMT

काबुल।  रूस ने अफगान तालिबान की मदद करने और उसे हथियारों की आपूर्ति करने के आरोपों को खारिज कर दिया है।

अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सर्वोच्च कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने बीबीसी को दिये साक्षात्कार में रूस पर आरोप लगाया था कि रूस अफगानिस्तान में अमेरिका के प्रयासों को कमतर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “अफगान नेताओं ने हमें हथियार दिये हैं और बताया है कि ये हथियार तालिबान को रूस ने मुहैया कराये।” 

अफगानिस्तान स्थित रूसी दूतावास ने बयान जारी कर इन आरोपों को खारिज कर इसे बकवास करार दिया है। दूतावास ने कहा, “हम एक बार फिर से जोर देकर कहना चाहते हैं कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से आधारहीन है और अधिकारियों से अपील करते हैं कि इस तरह की बेबुनियाद बातें न करें। ” 

निकोलसन समेत अमेरिका के कमांडर कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि रूस तालिबान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। इससे जुड़े सबूतों को हालांकि कभी सार्वजनिक नहीं किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News