रूस : आईएस के आतंकी गिरफ्तार
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने देश के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो समर्थकों को हिरासत में लिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 11:18 GMT
मास्को। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने देश के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो समर्थकों को हिरासत में लिया है। एफएसबी के मुताबिक, ये संदिग्ध सुदूर पूर्वी द्वीप साखालिन में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। हिरासत में लिए गए इन लोगों में एस मध्य एशियाई देश का नागरिक है जबकि दूसरा रूस का नागरिक है।
उनके मुताबिक,"हमें उनके घर की तलाशी लेने के दौरान विस्फोट पदार्थ और विस्फोटक बनाने की सामग्री और अन्य प्रतिबंधित साहित्य मिले।" एफएसबी ने इन दोनों के खिलाफ आपराधिक मामलों के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी है।