रुस “भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्ताें में एक” है: राजनाथ 

 केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रुस के विभिन्न नेताओं से बातचीत पर पूरी तरह संतोष जताते हुए कहा कि रुस “भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्ताें में एक” है। ;

Update: 2017-11-29 16:20 GMT

मास्को।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रुस के विभिन्न नेताओं से बातचीत पर पूरी तरह संतोष जताते हुए कहा कि रुस “भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्ताें में एक” है। 

सिंह ने अपनी तीन दिवसीय रुस यात्रा के समापन पर यहां भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से सुरक्षा, आतंकवाद, कट्टरवाद, नशीली दवाओं की तस्करी, नकली नोट विरोधी अभियानों, सूचना साझाकरण और इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों के प्रशिक्षण के क्षेत्रों में भारत और रूस के बीच सहयोग को और मजबूती के साथ ठोस नतीजे सामने आयेंगे। 

सिंह ने अपने भाषण के दौरान भारत और रुस के बीच “लंबे इतिहास और संबंधों की स्थापना” का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ दोस्ती विकसित हो रही है। उन्होंने रुस में रह रहे और काम कर रहे प्रत्येक भारतीय को “सांस्क़तिक राजदूत” बताते हुए कहा,“उनके और भारत के बीच शारीरिक दूरी भले ही कितनी भी बड़ी हो लेकिन कभी भी भावनात्मक दूरी नहीं हो सकती।”

 सिंह ने आतंकवाद और आतंकवादियों की घुसपैठ के विरुद्ध भारत सरकार की आेर से किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद दो सबसे बड़े खतरे हैं जिनका आज दुनिया काे सामना करना पड़ रहा है।
 

Tags:    

Similar News