रूस : एफएसबी ने दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने मध्य एशियाई देशों से आए दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-20 11:19 GMT
मास्को। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने मध्य एशियाई देशों से आए दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया। एफएसबी ने जारी बयान में कहा कि इन संदिग्धों का जन्म 1991 और 1987 में हुआ था और ये मध्य रूस के व्लादिमीर क्षेत्र में सक्रिय थे।
बयान के मुताबिक, "ये लोग भर्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थे। इनकी विस्फोटकों को तैयार करने में रूचि थी और ये देश में आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार थे।"
इस अभियान के दौरान इनके पास एके-47 असॉल्ट राइफल और एक पीएम सबमशीन गन बरामद हुई है। इसके साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
बयान के मुताबिक, इस अभियान में शामिल सुरक्षाबलों के एजेंटों को किसी तरह की चोटें नहीं आई हैं।