रूस ने 27 विदेशी टोही विमानों का पता लगाया

रूस की सेना ने पिछले सप्ताह के दौरान देश के हवाई क्षेत्र में जासूसी के काम में लगे 27 विदेशी टोही विमानों का पता लगाया;

Update: 2019-08-23 12:10 GMT

माॅस्को । रूस की सेना ने पिछले सप्ताह के दौरान देश के हवाई क्षेत्र में जासूसी के काम में लगे 27 विदेशी टोही विमानों का पता लगाया है।

सेना के आधिकारिक न्यूजपेपर क्रसनाया ज्वेदा ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विमानों का विदेशी विमानों से 20 बार आमना-सामना हुआ, हालांकि इसमें किसी तरह का अतिक्रमण नहीं किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News