अपनी कहानी पर बनी लघु फिल्म कोरस्किन बॉण्ड ने सराहा

मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड ने उनके द्वारा लिखी कहानी पर बनी भार्गव सैकिया की लघु फिल्म 'द ब्लैक कैट' की सराहना की है;

Update: 2017-09-09 11:56 GMT

मुंबई।  मशहूर लेखक रस्किन बॉण्ड ने उनके द्वारा लिखी कहानी पर बनी भार्गव सैकिया की लघु फिल्म 'द ब्लैक कैट' की सराहना की है। सैकिया ने इस हफ्ते की शुरुआत में मसूरी में रस्किन बॉण्ड के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी। 

रस्किन (83) ने अपने बयान में कहा, "भार्गव सैकिया ने 'द ब्लैक कैट' को 20 मिनट की लघु फिल्म के रूप में प्रभावी तरीके से बनाया है।"  उन्होंने कहा कि फिल्म को स्कूली बच्चे, बड़े और सिनेमा प्रेमी बहुत पसंद करेंगे।  फिल्म में दिग्गज अभिनेता टॉम ऑल्टर रस्किन बॉण्ड के किरदार में हैं।  रस्किन बॉण्ड की प्रतिक्रिया से प्रोत्साहित सैकिया 'काफिरों की नमाज' और 'अवेकनिंग्स' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News