एलओसी के पास बारूदी सुरंग फटने से ग्रामीण की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 00:11 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनजाने में बारूदी सुरंग पर पैर पड़ने से यह दुर्घटना हुई। मृतक की पहचान बाग्याल दारा गांव के इमाम दीन के रूप में हुई है।
एलओसी पर घुसपैठ रोकने के लिए सेना द्वारा बारूदी सुरंग बिछाई जाती है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी जहां बिछाई जाती हैं, उस स्थान से दूर चली जाती हैं। जब ऐसा होता है तो उसे ड्रिफ्ट माइन्स कहते हैं और ऐसी अधिकांश दुर्घटनाएं एलओसी पर इसके कारण ही होती हैं।