रूपाणी ने विकास कार्यों के लिए दी 596.34 करोड़ रुपये की मंजूर
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरूवार को 18 नगरपालिका और छह महानगरपालिकाओं के विकास कार्यों के लिए 596.34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी;
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरूवार को 18 नगरपालिका और छह महानगरपालिकाओं के विकास कार्यों के लिए 596.34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
श्री रूपाणी ने राज्य की 18 नगरपालिकाओं और राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर सहित छह महानगरपालिकाओं को जलापूर्ति, भूगर्भ सीवेज योजना, रेलवे ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, ट्रैफिक सिग्नल, नगर सौंदर्यीकरण, सड़क और स्ट्रीट लाइट के ढांचागत विकास कार्यों के लिए 596.34 करोड़ रुपए का अनुदान आवंटित करने को मंजूरी दी। इसके अंतर्गत जलापूर्ति के कार्यों के लिए 153.11 करोड़, रेलवे ओवरब्रिज-अंडरब्रिज के कार्यों के लिए 62.23 करोड़, भूमिगत सीवेज योजना के लिए 344.36 करोड़, शहर की पहचान समान तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए 8.56 करोड़, सड़क और स्ट्रीट लाइट के लिए 8.58 करोड़ तथा ट्रैफिक सिग्नल और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए 19.50 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों के लिए यह रकम आवंटित करने की मंजूरी दी है उसमें जलापूर्ति योजना के तहत भायावदर नगरपालिका को 1.29 करोड़ रुपए, जामरावल नगरपालिका को 4.88 करोड़ तथा कडोदरा नगरपालिका को 11.68 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
जलापूर्ति के कार्यों के लिए सूरत महानगरपालिका को 62.26 करोड़ रुपए, वडोदरा महानगर में 50 एमएलडी क्षमता के नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 61 करोड़ तथा हाल ही में वडोदरा में शामिल किए गए आसपास के क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। नगरों और महानगरों में ट्रैफिक और वाहन यातायात नियंत्रण-सुविधा के लिए रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के कार्यों के तहत भावनगर महानगरपालिका को रेलवे अंडरब्रिज के लिए 6.83 करोड़ रुपए तथा जूनागढ़ महानगरपालिका को रेलवे ओवरब्रिज के लिए 31.40 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। रेलवे अंडरब्रिज के लिए हिम्मतनगर, तलोद, विजलपोर एवं वापी नगरपालिका के लिए छह-छह करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने जूनागढ़ महानगरपालिका में ट्रैफिक सिग्नल के कार्यों के लिए 1.50 करोड़ रुपए तथा गांधीनगर महानगरपालिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एकीकृत नियंत्रण कक्ष तथा दमकल विभाग के नवीनीकरण के लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। भूमिगत सीवेज (गटर) कार्यों के लिए कुल 344.36 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री ने मंजूर किए हैं। इसमें वडोदरा महानगर के आसपास के क्षेत्रों में गटर कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए, बोटाद नगरपालिका को 43.32 करोड़, गांधीधाम नगरपालिका को 99.62 करोड़, मांगरोल नगरपालिका को 88.74 करोड़, मोडासा नगरपालिका को 64.76 करोड़ और राजपीपला नगरपालिका को 17.56 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे।
राज्य की नगरपालिकाओं को संबंधित नगर की अनूठी पहचान के कार्यों के लिए जो रकम मंजूर की गई है उसमें बायड नगरपालिका को टाउन हॉल बनाने के लिए 1.98 करोड़ रुपए, दामनगर नगरपालिका को तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 1.99 करोड़, पादरा को तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 3.10 करोड़ और माणसा नगरपालिका को इसी कार्य के लिए 1.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। निजी सोसायटी में जनभागीदारी के कार्यों के अंतर्गत जूनागढ़ महानगरपालिका में रोड और स्ट्रीट लाइट के 37 कार्यों के लिए 5.76 करोड़ रुपए और भावनगर महानगरपालिका को रोड के 59 कार्यों के लिए 1.75 करोड़ रुपए जबकि सावली नगरपालिका को सड़क के पांच कार्यों के लिए 1.07 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे।