ट्रांसफार्मर फुंकने से घरो में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, युवक की मौत

त्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के कादरपुर गांव में मंगलवार रात ट्रांसफार्मर फुंकने से आसपास के मकानों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया;

Update: 2018-04-04 23:07 GMT

ग्रेटर नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के कादरपुर गांव में मंगलवार रात ट्रांसफार्मर फुंकने से आसपास के मकानों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग झुलस गए। 

जानकारी के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के कादरपुर गांव में मंगलवार रात करीब 12:30 ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में आने से युवक गुलजार की मौत हो गई। वही तीन लोग कमलेश, राजू और मुस्ताक अली झुलस गए। 

ग्रामीणों ने बताया कि घरों के बिजली के उपकरण भी जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके का मुआयना किया। बिजली विभाग का कहना है कि हादसा ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज आने से हुआ। 

Full View

Tags:    

Similar News