उड़ानें बंद होने की अफवाह आधारहीन: एयर इंडिया
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि उसकी उड़ानें बंद होने पर बाजार में जारी अफवाह आधारहीन है और कंपनी का परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहेगा।;
नयी दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि उसकी उड़ानें बंद होने पर बाजार में जारी अफवाह आधारहीन है और कंपनी का परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहेगा।
एयरलाइन की वाणिज्यिक निदेशक मीनाक्षी मलिक ने कंपनी के कारोबार सहयोगियों को जारी संदेश में कहा है “यात्रा कारोबार के बाजार में यह अफवाह है कि एयर इंडिया उड़ानों का परिचालन बंद कर सकती है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि इन अफवाहों का कोई आधार नहीं है और इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।”
श्रीमती मलिक ने कहा कि सेवा के स्तर से कोई समझौता किये बिना एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति और परिचालन के बारे में समुचित कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कंपनी के यात्रा कारोबार क्षेत्र के सहयोगियों को भरोसा दिलाया कि एयर इंडिया के साथ उनका कारोबार पूरी तरह सुरक्षित है। एयरलाइन अब भी वैश्विक बाजार में उचित कारोबारी अवसर का लाभ उठाकर विस्तार करने के लिए तैयार है।