भ्रष्टाचार के आरोप में आरटीए सचिव गिरफ्तार

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आर.टी.ए) होशियारपुर के सचिव प्यारा सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में आज गिरफ़्तार किया;

Update: 2017-12-20 22:56 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आर.टी.ए) होशियारपुर के सचिव प्यारा सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में आज गिरफ़्तार किया। 

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि गत नवम्बर में आर.टी.ए. होशियारपुर तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक(एएसआई) रमेश चंद्र को लुधियाना की सुक्खी ट्रांसपोर्ट के मालिक सुखमिंदर सिंह से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी दोषी एएसआई उस समय उक्त सचिव के साथ होशियारपुर में बतौर चालक तैनात था और वह उसके लिये प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों से महीना वसूलने का काम करता था। 

ब्यूरो ने जांच के दौरान एएसआई के साथ मिलीभगत सामने आने पर सचिव को गिरफ्तार कर लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News