आरएसएस का पथ संचालन

पथ संचालन अनुशासित तरीके से पूर्ण गणवेश में संपन्न हुआ

Update: 2018-10-27 16:30 GMT

नवापारा-राजिम। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थापना दिवस व विजयादशमी के अवसर पर संघ के स्वयं सेवकों ने नवापारा, अभनपुर, राजिम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पथ संचालन किया।

सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुई पथ संचालन सब्जी मंडी सदर रोड, कुम्हार पारा, नेता जी चौंक, हाईस्कूल, नगर पालिका, कृषि उपज मंडी रोड, पंजवानी चौंक, होते हुए वापस सामुदायिक भवन पहुंचे।

रास्ते भर संचालन कर रहे स्वंयसेवकों का पुष्पवर्षा से जगह-जगह अभिनंदन किया।

Full View

Tags:    

Similar News