नागपुर में आरएसएस प्रमुख ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को 74वें स्वाधीनता दिवस समारोह पर अवसर पर महल इलाके में संघ मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 16:53 GMT
नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को 74वें स्वाधीनता दिवस समारोह पर अवसर पर महल इलाके में संघ मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
संघ कार्यालय ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर आरएसएस के चुनींदा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया।
संघ कार्यालय ने बताया कि संगठन ने रेशमीबाड़ा क्षेत्र में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया।