लालजी टंडन से आरएसएस प्रमुख भागवत ने की मुलाकात

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने आज मुलाकात की;

Update: 2018-11-24 00:18 GMT

पटना। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने आज मुलाकात की।

श्री टंडन से श्री भागवत की यहां राजभवन में मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान राष्ट्रीय हितों के समसामयिक विषयों पर सार्थक विमर्श हुआ। राज्यपाल ने आरएसएस प्रमुख को बिहार की गौरवमयी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासतों से अवगत कराने के साथ ही राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों की भी जानकारी दी।

राज्यपाल ने श्री भागवत को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में भारतीय इतिहास, संस्कृति और जीवन-मूल्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोहों के दौरान भारतीय परिधान धारण करने का प्रावधान कर दिया गया है, जिसपर पूरी तरह अमल हो रहा है। 

राजभवन में सरसंघ चालक श्री भागवत को राज्यपाल श्री टंडन ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘अनकहा लखनऊ’ भी भेंट की। राजभवन सरसंघ चालक के साथ क्षेत्र प्रचारक, प्रान्त प्रचारक एवं विभाग प्रचारक भी आए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News