चाँदी में 800 की रुपये गिरावट, सोना स्थिर
वैश्विक स्तर पर चाँदी में सप्ताहांत पर आयी बड़ी गिरावट;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-08 16:24 GMT
नयी दिल्ली । वैश्विक स्तर पर चाँदी में सप्ताहांत पर आयी बड़ी गिरावट और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक माँग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सफेद धातु 800 रुपये टूटकर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गयी।