रेलवे को 70000 करोड़ रुपये आवंटित

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए 70,000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की

Update: 2020-02-02 00:53 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए 70,000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में रेलवे का पूंजीगत व्यय 1.61 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जोकि अबतक सबसे अधिक होगा। रेलवे का 1.61 लाख करोड़ का पूंजीगत व्यय 2019-20 की तुलना में 2.99 प्रतिशत अधिक है।

बीते वर्ष, रेलवे का पूंजीगत व्यय 1.60 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था और बजटीय आवंटन 65,837 करोड़ रुपये था। 2020-21 के बजट में, 12,000 करोड़ रुपये के फंड को नए लाइनों के लिए आवंटित किय गया है, 2,250 करोड़ रुपये को गेज परिवर्तन, दोहरीकरण के लिए 7,000 करोड़ रुपये, रॉलिंग स्टॉक के लिए 5,786.97 करोड़ और सिग्नलिंग और टेलीकॉम के लिए 1,650 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इस वित्तीय वर्ष में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 2,725.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि जुलाई में पेश बजट में इसके लिए 1,881.39 करोड़ आवंटित किए गए थे।

हालांकि रेलवे की बड़ी समस्या राजस्व व्यय बना हुआ है, जिसके तहत रेलवे को वेतन भुगतान के रूप में करीब 92,993.07 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जोकि बीते वर्ष के मुकाबले करीब 6,000 करोड़ रुपये ज्यादा है।

Full View

Tags:    

Similar News