ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से बरामद हुए 12.30 लाख

लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और एफएसटी टीम लगातार चेकिंग कर रही है;

Update: 2024-04-16 22:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और एफएसटी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार को बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक चेकिंग और गश्त के दौरान दो व्यक्ति कैलाश चन्द्रा से 9,80,000 रुपए और आशीष तायल के पास से 2.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है।

गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अब तक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की 24 टीमों को राज्यों के बीच पड़ने वाले नाकों पर तैनात किया गया है। 26 टीमें अंदर पड़ने वाले चेक पोस्ट पर तैनात हैं। जिले में 9 एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलेंस टीम) टीम और 9 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) तैनात की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News