चेन्नई में बाढ़ नियंत्रण के लिए 100 करोड़ रुपये : पलनीस्वामी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने शुक्रवार को बाढ़ से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटन की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 23:44 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने शुक्रवार को बाढ़ से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटन की घोषणा की। उन्होंने विधानसभा में कहा कि मॉनसून के दौरान नदियों के नजदीके के आवासीय इलाके अद्यार, कोसस्थलैयार, कोउम और अरनियार में बाढ़ आ जाती है। इसलिए इस साल राज्य निधि से बाढ़ शमन के लिए राशि आवंटित की गई है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ वाले इलाकों की पहचान की जाएगी और पास की झीलों तक पानी निकलने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा, जबकि जल स्रोतों से रेत को निकाला जाएगा, ताकि ज्यादा जल संचित हो सके और बंद पड़े नालों की मरम्मत की जाएगी।