पिछड़े बुंदेलखंड में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा राेजगार: मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अति पिछड़े बुंदेलखंड को विकसित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 16:18 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अति पिछड़े बुंदेलखंड को विकसित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
माैर्य ने आज यहां तीसरे चरण में हाेने वाले निकाय चुनाव के प्रचार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़े बुंदेलखंड को विकसित किया जायेगा। यहां के लोगों को रोजगार के लिये अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस क्षेत्र को इतना विकसित किया जायेगा कि रोजगार के लिये बाहर के लोग यहां आयेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिये उद्यमियों को यहां नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव देकर आमंत्रित भी किया जा रहा है। बुंदेलखंड के मतदाताओं को इसमें सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हुए निकाय चुनाव में विकास का कमल खिलाना चाहिए।