रूपा गांगुली का बेटा तेज रफ्तार वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार

सांसद रूपा गांगुली के पुत्र आकाश मुखर्जी को कल तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने तथा रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) की दीवार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ;

Update: 2019-08-16 13:05 GMT

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रूपा गांगुली के पुत्र आकाश मुखर्जी को कल तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने तथा रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) की दीवार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश ने कल रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आरसीजीसी की दीवार को ठोकर मार दी। घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

आकाश के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा उसे आज अलीपुर की अदालत में पेश किया जायेगा।


Full View

Tags:    

Similar News