'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के हकदार थे रोनाल्डो:  बेप्पे मारोटा

जुवेंतस फुटबॉल क्लब के महाप्रबंधक बेप्पे मारोटा का कहना है कि उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूईएफए के 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के हकदार थे;

Update: 2018-08-31 13:10 GMT

मोनाको। जुवेंतस फुटबॉल क्लब के महाप्रबंधक बेप्पे मारोटा का कहना है कि उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूईएफए के 'बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के हकदार थे। 

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही मारोटा ने रोनाल्डो के इस पुरस्कार समारोह के लिए मोनाको न जाने के फैसले का समर्थन किया। 

मारोटा ने कहा, "यह निजी फैसला था, जो उन्होंने किया था। रोनाल्डो ने इस फैसले के बारे में पुरस्कार समारोह की सुबह जानकारी दी थी। हमारी तरफ से हम इस फैसले पर काफी निराश हैं।"

उन्होंने कहा, "एक निदेशक के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि यह पुरस्कार चैम्पियंस लीग के लिए है, विश्व कप के लिए नहीं। इस लीग में रोनाल्डो ने कई शानदार पल दिए हैं। मैं पत्रकारों और कोचों के फैसले को गलत नहीं ठहरा रहा, लेकिन मैं रोनाल्डो को वोट देता।"
 

Tags:    

Similar News