‘गोलमाल-5’ बनाना रोहित शेट्टी का दायित्व : अरशद

बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी का कहना है कि ‘गोलमाल-5’ बनाना निर्देशक रोहित शेट्टी का दायित्व;

Update: 2019-01-26 15:02 GMT

मुंबई । बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी का कहना है कि ‘गोलमाल-5’ बनाना निर्देशक रोहित शेट्टी का दायित्व है।

अरशद वारसी की फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ हाल ही में रिलीज हुयी है। साथ ही उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर भी आ चुका है। अरशद ने ‘गोलमाल-5’ बनने को लेकर भी बातें कीं है।

अरशद ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘गोलमाल-5’ बनेगी। कहीं ना कहीं फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी का दायित्व है कि वे इस फिल्म को बनाएं। प्रशंसक भी यही चाहते हैं। मेरे हिसाब से ये फ्रेंचाइजी मजाक और प्यार का मेल है। साथ ही इसे परिवार के साथ बैठकर भी देखा जा सकता है। फिल्म को लेकर हर एक चीज काफी अच्छी है। इसे ना बनाने की कोई भी वजह नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि फिल्म सिम्बा में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल-5’ को लेकर हिंट भी दी थी। सिम्बा के सुपरहिट सॉन्ग ‘आंख मारे’ में अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े का कैमियो नजर आया था तभी से ‘गोलमाल-5’ को लेकर भी कयास लगने लगे थे।

 

Tags:    

Similar News