रोब्बी कीने आईएसएल सीजन-4 के पहले सप्ताह में अनुपस्थित रह सकते हैं

 एटलेटिको डी कोलकाता के फॉरवर्ड रोब्बी कीने इस साल शुरू हो रहे आईएसएल सीजन-4 के पहले सप्ताह में खेले जाने वाले मैचों में अनुपस्थित रह सकते हैं;

Update: 2017-11-12 12:16 GMT

नई दिल्ली।  एटलेटिको डी कोलकाता के फॉरवर्ड रोब्बी कीने इस साल शुरू हो रहे आईएसएल सीजन-4 के पहले सप्ताह में खेले जाने वाले मैचों में अनुपस्थित रह सकते हैं। पैर में दर्द की शिकायत के कारण रोब्बी का लीग के पहले सप्ताह के मैचों में एटीके के लिए शामिल होना संदेहपूर्ण माना जा रहा है। 

टोटेनहम हॉटस्पर के पूर्व स्टार खिलाड़ी के साथ एटीके ने इस सीजन के लिए एक साल का करार किया था।  एटीके टीम के सदस्य ने बयान में कहा, "सच कहूं तो रोब्बी पैर में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। मैं अब भी आश्वस्त नहीं हूं। हो सकता है कि उन्हें आयरलैंड वापस जाना पड़े, लेकिन वह कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।"

आयरलैंड के 37 वर्षीय खिलाड़ी कीने ने इस 

Tags:    

Similar News