निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, प्रकरण दर्ज

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लंगड़ी मोहड़ी के समीप आज एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया गया;

Update: 2020-01-22 22:15 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लंगड़ी मोहड़ी के समीप आज एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय प्रजापति ग्रामीण क्षेत्र से ऋण की किश्तें वसूल कर सेंधवा लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम लंगड़ी मोहड़ी के समीप दो अज्ञात दुपहिया वाहन सवारों ने उसके दुपहिया वाहन को रोककर उससे मारपीट की और करीब 90 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए।

कर्मचारी ने तत्काल डायल हंड्रेड को फोन लगाकर घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कराते हुए विवेचना आरंभ कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News