बागपत में लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-12 16:09 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह यादव ने आज कहा कि बुधवार की देर रात अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी अमित कुमार मानव अपनी स्कूटी से खेकडा से घर लौट रहा था।

महिला थाना चौराहे को पार कर आगे की ओर बढ़ा था कि मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी स्कूटी रूकवाकर हथियारों के बल पर उससे स्कूटी, एक मोबाइल, पर्स व एटीएम कार्ड लूट लिया। पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा तत्काल सघन चेकिंग कराई गई।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा तथा कोतवाली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान देर रात में ही पुलिस ने निरोजपुर गांव के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस की ओर से की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक आरक्षी नितिन त्यागी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बागपत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दबोचे गए घायल बदमाश ने अपना नाम शानू बताया।

वह मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के जेई गांव का निवासी है। पुलिस ने उससे लूटी हुई स्कूटी, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड व एक तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिये सीएचसी बागपत में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरूद्व दिल्ली, एनसीआर, मेरठ व बागपत में हत्या का प्रयास, लूट, पुलिस मुठभेड़ आदि के अभियोग पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि दबोचे गए बदमाश के दो साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है। अभियुक्त के विरूद्व आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News