चुरू जिले में एक गांव में लूट

राजस्थान के चुरू जिले में हमीरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने हमला कर करीब दो लाख रुपए के गहने लूट लेने का मामला सामने आया है।;

Update: 2019-10-22 14:02 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान के चुरू जिले में हमीरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने हमला कर करीब दो लाख रुपए के गहने लूट लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात लगभग दो बजे क्षेत्र के बेवड गांव में तीन-चार बदमाश एक घर में घुस गये और कीमती सामान को तलाश करने लगे। तभी परिवार का बुजुर्ग जाग गया। बुजुर्ग के उठते ही बदमाश ने उसके सिर में लाठी से प्रहार उसे घायल कर दिया। बुजुर्ग के चीखने चिल्लाने से परिवार के अन्य सदस्य भी उठ गए। इसके बाद ये बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही हमीरवास और इसके आसपास के सभी थानों झुंझुनूं, पिलानी, मंड्रेला, सूरजगढ़ और मलसीसर आदि थानों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया। बेवड में बनवारीलाल पूनिया के घर से यह अज्ञात बदमाश करीब दो लाख के जेवरात ले गए हैं। वारदात करने बदमाश उत्तर प्रदेश की भाषा बोल रहे थे।

बेवड से रामपुर जाने वाले मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है और बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News