कल होगी रोडवेज कर्मियों की हड़ताल
रोडवेज बसों के पहिए सोमवार रात 12 बजे से रुक जाएंगे;
नोएडा। रोडवेज बसों के पहिए सोमवार रात 12 बजे से रुक जाएंगे। मंगलवार को प्रदेश के परिवहन निगम के कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। इसको कामयाब बनाने के लिए कर्मचारियों ने रविवार को बैठक कर रणनीति तैयार की।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर परिवहन निगम के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने, वेतन विसंगति को दूर करने व गुजरात में शत-प्रतिशत राष्ट्रीय मार्ग की तरह उत्तर प्रदेश में भी शत प्रतिशत राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण हो जिससे निगम को ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके।
इसके विरोध में मंगलवार 10 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे। रोडवेज के चालक, परिचालक परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार रात को बस वर्कशाप में खड़ी कर चले जाएंगे। ऐसे में बुधवार सुबह को बसों का संचालन नहीं होगा।
यूपी रोडवेज एम्पालइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री सुभाष ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-35 स्थित मोरना डिपो व ग्रेटर नोएडा डिपो में चक्काजाम करने के लिए रविवार को एक बैठक कर रणनीति तैयार की है। चालक, परिचालकों से आह्वान किया गया है कि वह मंगलवार रात 12 बजे बसों का वर्कशाप में खड़ा कर चक्काजाम को सफल बनाने में सहयोग करें।