रोडवेज ने महिला दिवस पर गुलाबी बस में सफर करने वाली महिलाओं को दिया वापसी टिकट
रोडवेज ने महिला दिवस पर गुलाबी बस में सफर करने वाली महिलाओं को पुरस्कार में वापसी टिकट दिया है। वे वापसी टिकट का इस्तेमाल 7 अप्रैल तक कर सकती हैं।
गाजियाबाद। रोडवेज ने महिला दिवस पर गुलाबी बस में सफर करने वाली महिलाओं को पुरस्कार में वापसी टिकट दिया है। वे वापसी टिकट का इस्तेमाल 7 अप्रैल तक कर सकती हैं। रोडवेज के एमडी के.रवींद्र नायक ने लखनऊ में दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी तक आने वाली महिला यात्रियों को यह पुरस्कार दिया। वहीं, आनंद विहार आईएसबीटी से लखनऊ जाने वाली महिला यात्रियों को गाजियाबाद रीजन के आरएम पी.के. बोस ने और साहिबाबाद डिपो के एआरएम अनिल कुमार, आनंद विहार आईएसबीटी के एआरएम टी.के. बिसेन ने वापसी पुरस्कार दिया।
साहिबाबाद डिपो के एआरएम अनिल कुमार ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को विशेष सम्मान देने के लिए यह प्रपोजल बनाया गया था। पिछले साल भी महिला दिवस पर गुलाबी बस में सफर करने वाली महिलाओं को गुलदस्ते और अन्य चीजें देकर उनका स्वागत किया गया था।
उन्होंने बताया कि पहले पिंक बस को सिर्फ महिलाओं और युवतियों के लिए ही चलाया जा रहा था, लेकिन उस हिसाब से बसों को यात्रियों नहीं मिल पा रहे थे। उसके बाद तय किया गया कि इन बसों में परिवार को भी यात्रा करने की इजाजत दे दी जाए।
उन्होंने बताया कि आनंद विहार से लखनऊ जाने वाले रूट पर बरेली, मुरादाबाद और फिर लखनऊ तक जो भी महिला यात्री इस बस में सफर करेंगी। उन्हें आनंद विहार तक वापस आने का वापसी टिकट पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।