रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने आज हिसार डिपो परिसर में धरना दिया।;
हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने आज हिसार डिपो परिसर में धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए तालतेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा समेत अन्य नेताओं ने रोडवेज का निजीकरण बंद करने व रोडवेज कर्मचारियों की मांगी गई मांगों को लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी द्वारा लगातार विरोध करने के बावजूद राज्य सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत लगभग 500 बसें चला दीं। तालमेल कमेटी की तरफ से 4 जून को स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने बारे में लिखित ज्ञापन देने के बाद भी कोरोना महामारी के दौरान स्कीम लागू करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के कारण रोड़वेज कर्मचारियों को 50 लाख रूपये बीमा पॉलिसी में शामिल करने, पीपीई किट सहित सभी उपकरण उपलब्ध करवाने, (कोरोना महामारी के दौरान बसें खड़ी रहने, सोशल डिस्टेंसिंग के कारण बसों मे कम यात्रियों के सफर करने, डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने व 43 श्रेणियों को फ्री व रियायती दरों पर यात्रा करने के कारण विभाग को हुए घाटे की भरपाई के लिए) 850 करोड़ रुपए के पैकेज, कर्मचारियों के बंद किए डीए व एलटीसी आदि भत्ते शुरू करने, नई भर्ती पर लगाई गई रोक हटाने, वर्दी व जूतों के रेट बढाने, निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाने, विभाग में प्रति वर्ष 2000 सरकारी बसें शामिल करने आदि सहमत हुई मांगों को लागू करने की भी मांग की।
नेताओं ने लंबे समय से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से उनको तुरंत बहाल करने की भी मांग की।