बारिश का कहर: यातायात जाम एवं जलभराव से लोग बेहाल, इमारत गिरी

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में गुरुवार सुबह कई घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन निचले इलाके पानी भरने से ताल-तलैया नजर आये;

Update: 2018-07-26 14:29 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में गुरुवार सुबह कई घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन निचले इलाके पानी भरने से ताल-तलैया नजर आये। कई प्रमुख मार्गों पर पानी भर जाने से यातायात जाम हो गया। 

भारी बारिश के करण ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर रही। इमारत के मलबे से तीन लोगों को निकाला गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। 

बारिश से विशेषकर स्कूली बसों के नहीं आने या काफी देर से आने की वजह से बच्चों और अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। भारी बारिश और सड़कों पर पानी जमा हो जाने की वजह से यातायात पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी देकर लोगों को यातायात जाम वाले मार्गों से बचने की भी सलाह दी।

यमुनापार के इलाके बारिश की वजह से बहुत अधिक प्रभावित नजर आये। सड़कों और अंडरपास के नीचे पानी जमा हो जाने और वाहनों के खराब होने की खबरें रही। सीमापुरी अंडरपास, विवेक विहार अंडरपास . गाजीपुर फ्लाई ओवर, अप्सरा बार्डर से शाहदरा और सीमापुरी से अप्सरा बार्डर तक यातायात जाम से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई। मयूर विहार फेज दो में भी जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

Tags:    

Similar News