गलियों में अंधेरा व टूटी सड़कें बनीं लोगों की मुसीबत
नन्दग्राम क्षेत्र के निवासी पिछले कई सालों से बुनियादी जरुरतों को तरस रहे हैं। इस इलाके में न तो स्ट्रीट लाईट की सुविधा तो है ही नहीं और लगभग सभी सड़कें टूटी हुई है;
गाजियाबाद। नन्दग्राम क्षेत्र के निवासी पिछले कई सालों से बुनियादी जरुरतों को तरस रहे हैं। इस इलाके में न तो स्ट्रीट लाईट की सुविधा तो है ही नहीं और लगभग सभी सड़कें टूटी हुई है। स्ट्रीट लाईट का खंबा सड़क किनारे गिरा पड़ा है जिसकी मरम्मत के लिए आज तक कोई नहीं आया।
स्थानीय निवासी अजय कुमार का कहना है कि इन समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी समस्या अक समाधान नही हुआ है। यूपी सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए बनाई गई जन सुनवाई पर शिकायत करने का भी कोई लाभ नहीं हुआ। बता दें कि स्ट्रीट लाईट ख़राब होने के कारण रात होते ही नंदग्राम की 100 फुटा रोड पर घना अंधेरा पसर जाता है।
जिसके कारण इस रास्ते से आने-जाने वाली महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। इतना ही नहीं अंधेरे में तब्दील रोड चोरी व लूट जैसी अपराधिक घटनाओं की भी वजह बनती है। इस में रोड पर जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। बंद लाइटें और ख़राब सड़क के साथ-साथ यहां रेत माफियाओं के ट्रेक्टर मेन रोड पर शाम से ही खड़े कर दिए जाते है जो सुबह तक वहीं खड़े रहते हैं। इस कारण यहां की स्थिति और भी बत्तर हो गई है।