दिल्ली में सड़क दुर्घटना,1 की मौत
दिल्ली में तेज रफ्तार से आ रही एक मर्सीडीज कार ने फलों का ठेला लेकर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी
नई दिल्ली। दिल्ली में तेज रफ्तार से आ रही एक मर्सीडीज कार ने फलों का ठेला लेकर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। दुर्घटना रविवार रात करीब 11.45 बजे द्वारका के गणपति चौक पर घटी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एंटो अलफोंस ने कहा, "मृतक की पहचान सर्वेश (35) के रूप में हुई है। इस घटना में इंदर (30) घायल हो गया। ये दोनों अपने फलों के ठेले लेकर साप्ताहिक बाजार से वापस आ रहे थे। जब वे गणपति चौक पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक मर्सीडीज अनियंत्रित हो गई और उन्हें टक्कर मार दी।"
अलफोंस ने कहा, "सर्वेश को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इंदर को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका इलाज चल रहा है।"
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक मर्सीडीज बेंज लोगो बरामद किया गया है।
पुलिस कार चालक को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।