किसान संदेश अभियान को लेकर आरएलडी ने निकाला पैदल मार्च
राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को किसान संदेश अभियान पार्ट2 के तहत मुख्य चैराहे से लेकर डाक घर तक पैदल मार्च निकाला;
जेवर। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को किसान संदेश अभियान पार्ट2 के तहत मुख्य चैराहे से लेकर डाक घर तक पैदल मार्च निकाला। डाकघर पहुंच कार्यकर्ताओ व किसानों ने गन्ने का उचित मूल्य दिलाने आदि मांगों को लेकर सेंकड़ों पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजे।
आरएलडी की विधानसभा प्रभारी गीता निगम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने कस्बे के जाबालि ऋषि चैक पर धरना दिया तथा जाबालि ऋषि की प्रितमा पर माल्यार्पण करने के बाद तहसील स्थित डाकघर तक पैदल मार्च किया।
गीता निगम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल पिछले 28 दिसम्बर से लगातार सरकार पर किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिलाने को लेकर सरकार पर दबाव बना रही है। इसी कड़ी में किसान संदेश अभियान पार्ट-2 के तहत राष्ट्रीय लोक दल आवारा पशुओं का मुद्दा भी ज़ोर शोर से उठा रही है।
पार्टी का आरोप है कि पिछली साल चुनावों के चलते सरकार ने सितम्बर में ही गन्ने का मूल्य तय कर दिया था। जब कि इस साल पैरोइ फसल के तीन महीने बीत जाने पर भी कोई मूल्य तय नहीं किया है।
उन्होंने मांगों को जल्द पुरा किये जाने की मांग करते हुए डाकघर पर हजारों किसानों द्वारा हस्ताक्षरित पत्रों को स्पीड पोस्ट मुख्यमंत्री को प्रेषित किये। इसका संचालन सतपाल फौजी ने किया।
इस मौके पर राजेंद्र दिवनिया, किशन सिँह दरोगा, तरण अत्रि, धर्मेन्द्र तलान, देव व्रत, प्रदीप चैधरी उर्फ़ डब्बू, हरकेश, चैधरी नत्थी सिँह, भरत, कय्यूम खान, कोमल तालान, दानवीर, रोहित, मुकेश जन्मेदा, कृष्ण गोविंदगढ़, अनुज आदि मौज़ूद रहे।