यूपी में रालोद की मदद के बगैर सरकार नहीं बनेगी: चौधरी साहब
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने तीसरे चरण तक हुए विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटों पर जीत का दावा करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली सरकार में रालोद की अहम भूमिका रहेगी।;
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने तीसरे चरण तक हुए विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटों पर जीत का दावा करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली सरकार में रालोद की अहम भूमिका रहेगी। रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी साहब सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में स्पष्ट बहुमत किसी दल को नहीं मिलेगा, ऐसे में रालोद की मदद के बगैर सरकार नहीं बनेगी। रालोद किसानों के प्रति हमदर्दी रखने वाले दल को ही समर्थ देगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाषण से ही जनता का पेट भरने में माहिर है। उन्होंने दोनों दलों की सरकारों को किसान विरोधी करार देते हुये कहा कि मोदी अपने भाषण में कहते हैं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर पद की गरिमा के अनुरुप भाषण नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कब्रिस्तान और श्मसानघाट पर राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।