राजद के शिकंजे से छूटने को बेकरार है कांग्रेस : भाजपा
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर आज दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शिकंजे से छूटने के लिए कांग्रेस बेकरार;
पटना । बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर आज दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शिकंजे से छूटने के लिए कांग्रेस बेकरार है और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तक यह गठबंधन टूट जाएगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन ने यहां कहा कि कांग्रेस के नेता राजद के शिकंजे से छूटने के लिए बेचैन हो चुके हैं
जिससे इनके बीच की दरार अभी और गहराने वाली है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही इनकी दोस्ती टूट सकती है, नहीं तो अन्य राज्यों की तरह यहां भी कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ कर जा सकते हैं।
श्री रंजन ने कहा कि यह हर कोई जानता है कि राजद और कांग्रेस की दोस्ती सिर्फ और सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही हुई है।
इसके अलावा न तो इनके पास राज्य के विकास के लिए कोई विजन है और न ही इच्छा लेकिन इनके दुर्भाग्य से जनता इनके खेल को पूरी तरह समझ चुकी है और लंबे समय से इन्हें सत्ता से बाहर किए हुए है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को मिले प्रचंड बहुमत ने इनकी हालत और खस्ता कर दी है जिसकी झलक इनके आपसी सिर-फुटौव्वल में साफ देखी जा सकती है।