ऋषि कपूर 'कलरमेट' के विज्ञापन में नजर आएंगे

अभिनेता ऋषि कपूर हेयर केयर ब्रांड 'कलरमेट' के विज्ञापन में नजर आएंगे;

Update: 2018-04-11 18:08 GMT

मुंबई।अभिनेता ऋषि कपूर हेयर केयर ब्रांड 'कलरमेट' के विज्ञापन में नजर आएंगे। इसक टैगलाइन है, "कलरमेट, अब बदलेगी लाइफ भी रंग"

कलरमेट के प्रवक्ता ने बताया, "ऋषि कपूर अपने पहले विज्ञापन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमें खुशी है कि वह हमारे साथ काम करने के लिए सहमत हुए। ऋषि कपूर का अंदाज सटीक है जो इस विज्ञापन को और भी प्रभावशाली बना रहे हैं।"
 

Tags:    

Similar News