ऋषि कपूर एक बेहतरीन इंसान थे : रति अग्निहोत्री

 'तवायफ' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का कहना है कि इस दिवंगत अभिनेता की उन्हें खूब याद आएगी;

Update: 2020-05-01 12:44 GMT

मुंबई ।  'तवायफ' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का कहना है कि इस दिवंगत अभिनेता की उन्हें खूब याद आएगी। फिलहाल पोलैंड में रहने वाली रति ने बताया, "यह एक बहुत बड़ी क्षति है। वह बेहद जिंदादिल थे। मुझे उनकी बहुत याद आएगी। वह एक बेहतरीन इंसान थे। ऋषि की आत्मा को शांति मिलें।"

ल्यूकेमिया से दो साल तक जूझने के बाद ऋषि कपूर ने मुंबई में गुरुवार को अपनी आखिरी सांस लीं। अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में वह कुछ बेहद ही शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। बॉलीवुड के अपने सफर में उन्होंने कई महिला केंद्रित फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से एक है 'तवायफ', इसमें रति मुख्य भूमिका में थीं।

Full View

Tags:    

Similar News