पहले से काफी बेहतर और स्वस्थ नजर आए ऋषि कपूर
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपनी हालिया तस्वीर में स्वस्थ और पहले से बेहतर नजर आए;
न्यूयार्क। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपनी हालिया तस्वीर में स्वस्थ और पहले से बेहतर नजर आए।
ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए तस्वीर में अभिनेता ने लिखा है, "अपने पुराने प्रिय मित्र अमित खन्ना से मिलकर काफी आनंद आया। हम सेंट रेगिस होटल न्यूयार्क के किंग कोल बार में हैं।"
Such a joy to meet my old dear friend Amit Khanna. We at the King Cole Bar at St. Regis Hotel NY. pic.twitter.com/Rw2i08jrmO
न्यूयार्क में कई महिनों तक चिकित्सीय उपचार से गुजरने के बाद नीले शर्ट और कोर्ट में ऋषि फुर्तीले और बेहतर नजर आए।
बीते अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों के अंदर ही घर लौट आएंगे। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो ऋषि अब 'कैंसर-मुक्त' हो चुके हैं।