2.5 करोड़ डॉलर में बिकी रिहाना की डॉक्यूमेंट्री

 गायिका रिहाना की डॉक्यूमेंट्री कथित तौर पर 2.5 करोड़ डॉलर में एमेजॉन को बेचने की जानकारी सामने आ रही;

Update: 2019-12-14 17:27 GMT

लॉस एंजेलिस। गायिका रिहाना की डॉक्यूमेंट्री कथित तौर पर 2.5 करोड़ डॉलर में एमेजॉन को बेचने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि एमेजॉन ने बेनाम फिल्म के अधिकार के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।

बर्ग द्वारा कई सालों से बेनाम डॉक्यूमेंट्री पर किए जा रहे काम में रिहाना की जिंदगी का अनफिल्टर्ड लुक डाला गया है।

बर्ग और रिहाना ने इससे पहले यूनिवर्सल बैट्लशिप पर साथ काम किया था।

परियोजना को लेकर बर्ग ने बताया, "समय का मजेदार बदलाव.. रिहाना के साथ यूरोप का भ्रमण करें और रिहाना को लड़कियों से घिरा हुआ देखें। हम नीस (फ्रांस) में थे।"

Full View

Tags:    

Similar News