मधेपुरा में सेवानिवृत मेजर की गोली मार कर हत्या
बिहार में मधेपुरा जिले के भर्राही पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने एक सेवानिवृत मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 12:56 GMT
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के भर्राही पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने एक सेवानिवृत मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सेवानिवृत मेजर सियाराम यादव (63 वर्ष) जीवछपुर गांव स्थित अपने घर पर थे तभी शनिवार की देर रात अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने सियाराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।