विधानसभा चुनावों के परिणाम भाजपा के लिए झटका:माकपा

कपा ने चेताया कि 'भाजपा अब ज्यादा सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर सकती है;

Update: 2018-12-13 19:06 GMT

नई दिल्ली। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए झटका हैं। माकपा ने चेताया कि 'भाजपा अब ज्यादा सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर सकती है।'

माकपा की पत्रिका 'पीपुल्स डेमोक्रेसी' के एक संपादकीय में कांग्रेस को राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में तत्काल कृषि संकट से जुड़ी समस्याओं के समाधान व रोजगार सृजन को लेकर भी चेताया गया है।
माकपा ने कहा, "वे सांप्रदायिक गतिविधियों के प्रति नरम रुख नहीं अपना सकते और गो रक्षकों व भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।"

संपादकीय में कहा गया है कि कुल मिलाकर विधानसभा चुनावों के परिणाम भाजपा और नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व के लिए झटका हैं।
इसमें कहा गया, "यह आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए बेहद जरूरी आत्मविश्वास प्रदान करता है।"

Full View

Tags:    

Similar News