कश्मीर में गिलानी और मीरवाइज पर प्रतिबंध जारी

कश्मीर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज उमर फारूक समेत अलगाववादी नेताओं पर प्रतिबंध जारी है;

Update: 2017-03-24 12:34 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज उमर फारूक समेत अलगाववादी नेताओं पर प्रतिबंध जारी है।

श्रीनगर तथा अनंतनाग लोकसभा सीट पर अगले महीने उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का अाग्रह किया है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलगाववादियों पर प्रतिबंध को जारी रखा गया है।

कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रवक्ता अयाज अकबर ने यूनीवार्ता को बताया कि गिलानी पिछले साल मई से ही नजरबंद हैं। अकबर ने कहा कि गिलानी के हैदरपोरा स्थित घर में बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तथा राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं। 
 

Tags:    

Similar News