बाहरी लोगों का हिमाचल सचिवालय में प्रवेश पर रोक

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश सचिवालय में बिना परमिट प्रवेश पर रोक लगा दी है।;

Update: 2020-07-23 16:46 GMT

शिमला । हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश सचिवालय में बिना परमिट प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वहीं कल रात सचिवालय से लिये गए सभी 56 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आईजीएमसी के मुख्य चिकित्सक डॉ. जनक राज ने आज यहां इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य सहित सचिवालय के 56 सैम्पलों की आईजीएमसी में जांच के लिए आए थे। यह सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तथा उनके परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कल रात को ही नेगेटिव आ गई थी। बहरहाल मुख्यमंत्री अभी होम क्वारन्टीन में ही हैं और पांच दिन बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

सचिवालय में कल पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। सचिवालय के सचिव (एसएडी) ने आदेश जारी कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और बिना परमिट के सचिवालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फोन पर बाहरी व्यक्तियों को सचिवालय में बुलाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने एंट्री पॉइंट व गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News